= अवैध शराब कारोबार की बिक्री से बिगड़ता जा रहा माहौल बाजार
= गांव से खरीददारी करने बाजार पहुंचने वाली महिलाओं के संग हो रही अभद्रता
= दिनदहाड़े की बाजार में हो रही अवैध शराब बिक्री
(((कुबेर सिंह जीना/विरेन्द्र बिष्ट/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित क्वारब क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। लोगों ने लगातार बढ़ रहे अवैध कारोबार पर चिंता जताई है। दो टूक चेताया है कि यदि जल्द अवैध शराब बिक्री पर अंकुश नहीं लगाया गया तो फिर काले कारोबार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नैनीपुल क्षेत्र अवैध शराब कारोबार का गढ़ बन गया है। धड़ल्ले से दिनदहाड़े ही अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। छोटे-छोटे नौनिहाल भी नशे के दलदल में फंस रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध शराब की बिक्री होने से शराबी बाजार क्षेत्र में आतंक मचा रहे। शराब पीकर महिलाओं के साथ अभद्रता भी हो रही है। डर के कारण गांव की महिलाओं ने बाजार आना तक छोड़ दिया है। लगातार शराब कारोबार का गढ़ बन रहा नैनीपुल क्षेत्र में कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। लगातार अवैध शराब बिक्री होने के बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। आबकारी विभाग भी कुंभकरणीय नींद में है। ग्रामीण परेशान है क्षेत्र का का माहौल खराब होता जा रहा है पर कोई सुध लेवा नहीं है लोगों ने चेताया कि यदि जल्द शराब के काले कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो फिर गांव की महिलाओं को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।