search-mobile-network

= नेटवर्क व्यवस्था धड़ाम होने से परेशान हैं लोग
= पंचायत प्रतिनिधियों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग

(((हरीश चंद्र/फिरोज अहमद/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

मोबाइल नेटवर्क व्यवस्था खराब होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रातीघाट समेत आसपास के तमाम गांवों में पिछले सप्ताह भर से भी अधिक समय से लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
एक और संचार क्रांति ऊंचाइयों पर है वहीं गांवों में आज भी लोग मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं।रातीघाट, घूना, पाडली, कैंची धाम, हरतपा, जसिया घुना, चोरसा आदि के हजारों मोबाइल उपभोक्ता पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से परेशान है। मोबाइल में नेटवर्क ना आने के कारण कई जरूरी कार्य रुक रहे हैं लोगों को विशेष स्थान पर जाकर बात करना मजबूरी बन चुका है। पूर्व में भी व्यवस्था में सुधार की मांग की मांग उठाई गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान विमला रौतेला, ग्राम प्रधान निगलाट पंकज निगलटिया, ग्राम प्रधान पाडली प्रकाश चंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य रुचि आर्या ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। दो टूक चेताया है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।