🔳 किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने के दिए निर्देश
🔳 मानसून की दस्तक के साथ ही अलर्ट मोड पर आया प्रशासन
🔳 लापरवाह रवैए पर कार्रवाई की दी गई चेतावनी
[[[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]

बरसाती मौसम के नजदीक आने के साथ ही श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। आपदा प्रबंधन की तैयारियों के मद्देनजर तहसीलदार नेहा टम्टा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व सुयालबाड़ी में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आपातकालीन स्थिति से निपटने को समुचित दवाइयां, भर्ती कक्ष, स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती समेत अन्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज व मानसून की दस्तक के साथ ही प्रशासन ने किसी भी तरह की आपदा से निपटने को तैयारियां तेज कर दी है। गुरुवार को तहसीलदार नेहा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी व सुयालबाडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। तहसीलदार ने औषधि कक्ष, आपातकालीन कक्ष व वार्ड का ही जायजा लिया। किसी भी परिस्थिति से निपटने को समुचित दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती, आपातकालीन कक्ष में आक्सीजन समेत आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता तथा चिकित्सकीय उपकरण दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। आवश्यकता पड़ने पर दूर दराज के क्षेत्रों में भी प्रभावितों के उपचार को विशेष टीम का गठन करने को कहा। इस दौरान राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल, सीएचसी गरमपानी के डा. योगेश कुमार, सीएचसी सुयालबाडी प्रभारी डा. सत्यवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *