🔳 नाप-जोख के दौरान सातवें आसपास पर पहुंचा ग्रामीणों का पारा
🔳 उपजाऊ जमीनों की फर्जी ढंग से रजिस्ट्री का लगाया आरोप
🔳 मनमानी कतई बर्दाश्त न करने का किया ऐलान
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक ने दिलाया हितों से खिलवाड़ न होने देने का भरोसा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव में जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। नाप-जोख को पहुंची टीम के सामने ग्रामीणों ने खूब हंगामा काटा। आरोप लगाया की बगैर उनकी सहमति के रजिस्ट्री की गई है। दो टूक चेतावनी कहा की जोर जबरदस्ती कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्व उपनिरीक्षक सुरेश सनवाल के अनुसार नाप-जोख की जा रही है‌। जनहित से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
घंघरेठी गांव में 108 नाली जमीन की रजिस्ट्री में कई ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। रजिस्ट्री को फर्जी करार दिया है। मामले को लेकर जमीन के खरीददार व ग्रामीण आमने-सामने हैं। ग्रामीणों का आरोप है की उनके खाते की उपजाऊ जमीन की ग़लत ढंग से रजिस्ट्री की गई है। जबकि जमीन के खरीददार रजिस्ट्री को जायज ठहरा रहे हैं। मामला में कई स्तर पर जांच गतिमान है‌। गुरुवार को मौके पहुंचे जमीन के खरीददार व राजस्व उपनिरीक्षक तथा अमीन के सामने भी ग्रामीणों ने हंगामा किया। साफ कहा की बगैर उनको विश्वास में लिए उनकी जमीनों की रजिस्ट्री की गई है‌। फर्जी ढंग से रजिस्ट्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई। राजस्व उपनिरीक्षक ने न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिला ग्रामीणों को शांत कराया। राजस्व उपनिरीक्षक सुरेश सनवाल के अनुसार नाप-जोख की जा रही है। किसी भी ग्रामीणों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान चंदन सिंह, तरुण शर्मा, शेखर फुलारा, पवन बख्सी, कैलाश, देवेंद्र समेत कई महिलाएं भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *