🔳 पातली क्षेत्र में स्कूटी रपटने से उपचार को पहुंचा था अस्पताल
🔳 बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध न होने पर जताई नाराजगी
🔳 महत्वपूर्ण अस्पताल होने के बावजूद हालातों पर जताई चिंता
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र में स्कूटी सवार रपटने से घायल हो गया। सीएचसी गरमपानी में घायल का प्राथमिक उपचार किया गया। घायल ने अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य, सुविधा उपलब्ध न होने पर गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया की अस्पताल में एक टिटनेस का इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं है।
गुरुवार को बनिया डिग्गी (पिलखोली) निवासी प्रवीन बेलवाल अपनी स्कूटी यूके 01सी7554 से खैरना बाजार की ओर रवाना हुए। प्रवीन स्टेट हाईवे पर पातली बाजार से कुछ दूर पहुंचे ही थे की सड़क पर फैले मलबे में वह स्कूटी पर नियंत्रण खो बैठे। नतीजतन स्कूटी असंतुलित होकर रपट गई। दुर्घटना में प्रवीन चोटील हो गए। आसपास के लोगों ने निजी वाहन की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। दुर्घटना में प्रवीन का एक हाथ फैक्चर हो गया। प्रवीन ने सीएचसी गरमपानी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न होने पर नाराजगी भी जताई। आरोप लगाया की महत्वपूर्ण अस्पताल होने के बावजूद अस्पताल में एक टिटनेस का इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं है। मजबूरी में उन्हें बाजार से इंजेक्शन खरीदना पड़ा।