motor vahan

नावली के समीप धड़ल्ले से वाहनों को नदी में उतार की जा रही धुलाई
संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा

गरमपानी : जीवनदायिनी कोसी नदी को बचाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है पर जीवनदायिनी कोसी को कुछ लोग लगातार प्रदूषित कर रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों को मुर्गी ढोने वाले वाहनों की धुलाई धड़ल्ले से नदी में की जा रही है जिससे नदी लगातार प्रदूषित हो रही है।

पूर्व में कुछ समय पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद नदी क्षेत्र में वाहन धोने वालों पर शिकंजा कसा गया पर अब एक बार फिर नजर हटते ही वाहन चालक धड़ल्ले से नदी में वाहन धो रहे हैं आलम यह है कि पर्वतीय क्षेत्रों को मुर्गी ढोने वाले वाहन चालक कोसी नदी के बीचो-बीच वाहन ले जा गंदगी कोसी नदी में ही बहा रहे हैं। आगे जाकर कोसी नदी पर कई पेयजल व सिंचाई योजनाएं हैं तथा लोग मवेशियों को भी पानी पिलाने में कोसी के पानी का इस्तेमाल करते हैं। नदी में लगातार गंदगी बहाए जाने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नावली के समीप अक्सर वाहन धुलते देखे जा सकते हैं। नदी के प्रदूषित होने से कोसी नदी में पाई जाने वाली संरक्षित प्रजाति की रोहू मछली पर भी संकट मंडराने लगा है। स्थानीय लोगों ने नदी क्षेत्र में वाहनों की धुलाई पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई है। वही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मनमानी की गई तो फिर ग्रामीण ही वाहन चालकों को नदी से खदेड़ देंगे।