🔳 दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बेतालघाट पुलिस को सौंपी तहरीर
🔳 एक दूसरे पर लगाए हैं जान से मारने समेत कई गंभीर आरोप
🔳 डंपर यूनियन ने भी बाजार में जूलूस निकाल यूट्यूबर के खिलाफ उठाई थी कार्रवाई की मांग
🔳 मामले के तूल पकड़ने से बेतालघाट का माहौल गरमाया
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
बेतालघाट में यूट्यूबर व डंपर यूनियन अध्यक्ष के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ गया है। दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर बेतालघाट पुलिस ने यूट्यूबर व यूनियन अध्यक्ष पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अनीस अहमद के अनुसार मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी गई है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बेतालघाट में बीते बुधवार को बेतालेश्वर खनन वाहन समिति के मुख्य बाजार में जुलूस निकालने के बाद थाने पहुंचकर यूट्यूबर के खिलाफ नारेबाजी करने व यूनियन अध्यक्ष अतुल भंडारी के क्षेत्र के एक यूट्यूबर के खिलाफ तहरीर दिए जाने के बाद अब यूट्यूबर मोहित बिष्ट ने भी डंपर यूनियन अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौप कार्रवाई की मांग उठाई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा कार्रवाई की मांग उठाई है। यूनियन अध्यक्ष अतुल भंडारी ने जहां यूट्यूबर पर जान से मारने की धमकी देने, सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने समेत गंभीर आरोप लगाए हैं वहीं यूट्यूबर मोहित ने भी यूनियन अध्यक्ष पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले के तूल पकड़ने से पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गरमा गया है। सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर लोग मामले को लेकर अपना अपना पक्ष रख रहे हैं। थानाध्यक्ष अनीस अहमद के अनुसार दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर यूट्यूबर मोहित बिष्ट व यूनियन अध्यक्ष अतुल भंडारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच भी शुरु कर दी गई है।