🔳 अतिसंवेदनशील भोर्या बैंड क्षेत्र की घटना
🔳 आगे का सीसी तोड़ता हुआ वाहन के अंदर जा घुसा पत्थर
🔳 वाहन चालक ने सूझबूझ का परिचय दे नियंत्रित किया वाहन
🔳 घायल दो यात्रियों का सीएचसी में किया गया उपचार
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहे मैक्स वाहन पर अतिसंवेदनशील भोर्यो बैंड क्षेत्र में पहाड़ी से गिरा पत्थर जा लगा। पत्थर वाहन का आगे का सीसा तोड़ता हुआ अन्दर जा घुसा। वाहन चालक ने सूझबूझ का परिचय दे वाहन रोक लिया और बड़ा हादसा टल गया। पत्थर लगने से घायल हुए दो यात्रियों का सीएचसी गरमपानी में उपचार किया गया।
हल्की बारिश में ही हाईवे पर अतिसंवेदनशील पहाड़ियों के दरकने का सिलसिला शुरु हो जा रहा है। पाडली, दोपांखी, भोर्यो बैंड, जौरासी, काकड़ीघाट, नावली समेत तमाम क्षेत्रों में खतरा बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को मैक्स वाहन यूए 01- 6174 का चालक यात्रियों को लेकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। वाहन चालक यात्रियों को लेकर हाईवे पर भोर्या बैंड की पहाड़ी के ठिक नीचे पहुंचा ही था की एकाएक पहाड़ी से गिरा पत्थर वाहन का सीसा तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा। वाहन पर एकाएक पत्थर लगने से यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। वाहन चालक ने सूझबूझ का परिचय दे बगैर असंतुलित हुए वाहन को रोक लिया। पत्थर से वाहन सवार दो यात्री चोटील हो गए। दोनों का सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार किया गया। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया और वाहन असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर नहीं पलटा। पत्थरों के गिरने से आवाजाही भी थम गई। वाहन चालकों ने वाहन रोक लिए। दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद खतरे के बीच दोबारा यातायात सुचारु हुआ।