🔳 आश्रम में आतंकियों के घुसने की सूचना पर चलाया अभियान
🔳 दो आतंकियों को मार गिराया जबकि तीन जिंदा पकड़े
🔳 श्रद्धालुओं को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का किया अभ्यास
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम परिसर में आतंकियों की घुसपैठ की सूचना पर हरकत में आए सुरक्षा बलों की टीम ने विशेष अभियान चलाकर दो आतंकवादियों को मार गिराया जबकि तीन को गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षाबलों ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं व मंदिर समिति सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब डेढ़ घंटे तक चले अभियान में किसी भी सुरक्षाकर्मी व श्रद्धालु को नुकसान नहीं पहुंचा।
शनिवार को कैंची धाम परिसर में किसी भी संभावित खतरे से निपटने व श्रदालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल हुई। साइरन बजने के साथ ही हरकत में आई सुरक्षा बलों की टीम ने आश्रम के चारों ओर डेरा डाल लिया। आश्रम में आतंकियों के घुसने की सूचना पर सीमा सुरक्षा बल, क्यूआरटी, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड, पीएससी, आइआरबी, स्थानीय पुलिस के जवानों ने कार्रवाई शुरु की। सभी श्रद्धालुओं से जमीन में बैठने की अपील की गई। संयुक्त टीमों ने अभियान के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया जबकि तीन को जिंदा पकड़ लिया। मंदिर के अंदर से सभी श्रद्धालुओं को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्रा ने पूरे अभियान की निगरानी की। इस दौरान सीओ प्रमोद साह, कोतवाल उमेश कुमार मलिक, चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा, प्रभारी खैरना हर्ष बहादुर पाल आदि भी मुस्तैदी से डटे रहे।