🔳 फल उत्पादक गांवों के किसानों का सब्र दे गया जवाब
🔳 खस्ताहाल मोटर मार्ग पर डेंजर जोन में खड़े होकर की नारेबाजी
🔳 अफसरों की कार्यप्रणाली की कड़े शब्दों में की निंदा
🔳 ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुके मोटर मार्ग की सुध न लेने का लगाया आरोप
🔳 फलों के सीजन में मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर जताई चिंता
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से फल उत्पादक गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग की बदहाली का मामला तूल पकड़ने के बाद तमाम गांवों के किसानों का धैर्य भी जवब दे गया। किसानों ने मोटर मार्ग पर डेंजर जोन क्षेत्र में पहुंचकर नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की अफसर एसी कमरों से बाहर नहीं निकल रहे और धरातल पर आमजन को जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर होना पड़ रहा है। फलों का सीजन नजदीक होने के बावजूद सड़क की हालत में सुधार न किए जाने पर नाराजगी जताई।
शनिवार को बेतालघाट ब्लॉक के धारी, उल्गौर, लोहाली, ताड़ीखेत, रुपसिंह धूरा, हरतोला, छियोडी, धूरा, आटाखास, आटावृता समेत तमाम गांवों के फल उत्पादन से जुड़ किसान आक्रोशित हो उठे। लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग पर डेंजर जोन क्षेत्र में पहुंचे दर्जनों किसानों ने मोटर मार्ग की बदहाली पर रोष जताया। अफसरों के खिलाफ नारेबाजी कर गुबार निकाला। आरोप लगाया की पिछले दो वर्षों से मोटर मार्ग ध्वस्त होने के कगार पर है पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। हवा हवाई दावे कर जनहित से खिलवाड़ किया जा रहा है। आवाजाही इतनी खतरनाक हो चुकी है की कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है। सड़क से जुड़े तमाम गांवों में फल तैयारी की ओर है। इसी सड़क से मालवाहक वाहनों के जरिए फलों को बड़ी मंडियों तक भेजा जाता है पर सड़क की बदहाली से फलों को बड़ी मंडियों तक भेजना संभव नहीं दिख रहा। किसानों ने कहा की महत्वपूर्ण मोटर का अस्तित्व खतरे में है पर जिम्मेदार अफसर एसी कमरों का मोह नहीं छोड़ रहे। अफसरों की अनदेखी का खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। मोटर मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों ने भी किसानों के गुस्से को जायज ठहराते हुए कहा की अब अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरुरत पड़ने पर सड़क पर ही धरना शुरु कर दिया जाएगा। इस दौरान देवेंद्र सिंह, राम सिंह, दया सागर, शैलेन्द्र मोहन, हिम्मत सिंह, महेंद्र सिंह बिष्ट, हेमा बिष्ट, कांति बल्लभ सुयाल, महेंद्र बिष्ट, दयाल राम, आंनद राम, गणेश चंद्र, पुष्पा, सुरेन्द्र मोहन, भावना, शांति भट्ट, ममता रावत, प्रियंका आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *