🔳 शिशु मंदिर खैरना में हुए शपथ ग्रहण समारोह में बोली तहसीलदार
🔳 शिशु भारती के पदाधिकारियों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
🔳 वर्षभर विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी हुए सम्मानित
🔳 विद्यार्थियों ने देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी शानदार प्रस्तुति
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

सरस्वती शिशु मंदिर खैरना में हुए कार्यक्रम में शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से जुड़े शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध। वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया।
बुधवार को विद्यालय सभागार में हुए शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ श्री कैंची धाम तहसील की तहसीलदार नेहा टम्टा ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तहसीलदार नेहा ने कहा की शिक्षा का उद्देश्य महज शिक्षित होना ही नहीं बल्कि संस्कारित, जागरुक व जिम्मेदार नागरिक बनना है। विद्यार्थियों से कहा की आप देश के उज्जवल भविष्य के निर्माता हैं। विद्यालय के अनुशासन व शिक्षकों के विद्यालय के प्रति समर्पण की प्रशंसा की। तहसीलदार ने शिशु भारती की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शीला बोहरा, उपाध्यक्ष वर्तिका जलाल, सेनापति मंत्री, वंदना प्रमुख, अनुशासन, उद्यान, चिकित्सा, पुस्तकालय, क्रीड़ा, जल व भोजन प्रमुख को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहर ने अतिथियों का स्वागत किया तथा शिशु भारती के पदाधिकारियों से विद्यालय व विद्यार्थियों के हित कार्य करने का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति व सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दमदार प्रस्तुति दे खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के दौरान वर्ष भर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक, यशपाल आर्या, राधा त्रिपाठी, हंसा जोशी, मंजू ढौंडियाल, संगीता साह, लता बिष्ट, गीता बिष्ट, प्रेम कुमार, भावना पांडे, कविता अधिकारी, गीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *