= स्कूल जाने वाले नौनिहालों पर भी मंडरा रहा खतरा
= गौवंशीय पशुओं की भी बढ़ रही संख्या

(((अंकित सुयाल/महेंद्र कनवाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना बाजार में गोवंशीय पशुओं की तादाद बढ़ती ही जा रही है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं अब सांड लोगों को मारने दौड़ रहे हैं जिससे बड़ी घटना की आशंका भी बनी हुई है।
बाजार क्षेत्र में गोवंशीय पशु जहां परेशानी का सबब बने हुए हैं वहीं अब सांड भी लोगों को मारने दौड़ रहे हैं। कई लोग बाल-बाल बच रहे हैं। छोटे-छोटे नौनिहाल व स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों पर खतरा मंडरा रहा है। कभी भी कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता है पर कोई सुध लेवा नहीं है। लोग कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठा चुके हैं तथा गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजने की आवाज उठाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों ने मामले में ठोस कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।