= विश्व साक्षरता दिवस पर किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आह्वान
= विद्यालय से चापड़ गांव तक निकली रैली

(((दलिप सिंह नेगी/हरीश कुमार/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। लोगों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आह्वान किया गया।विद्यालय से चापड़ गांव तक रैली निकाली गई।
विश्व साक्षरता दिवस पर बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से चापड़ गांव तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। छात्राओं ने हाथ में स्लोगन लिखे पोस्टर ले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आह्वान किया। लोगों जागरूक भी किया गया। बताया कि बेटियां आज किसी से कम नहीं है पढ़ लिख कर नई नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। बेटियां देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। बेटियों को शिक्षा देने की पुरजोर अपील भी की गई। छात्राओं ने लोगों को क्षेत्र में साफ सफाई रखने का भी आह्वान किया। कहा कि स्वच्छता अभियान घर से ही शुरु करना होगा। स्वच्छता से तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। जागरूकता रैली में छठी कक्षा से 12वीं तक की छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान शालू यादव, कविता समेत विद्यालय की कई शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रही।