🔳 जगह जगह गड्ढे दुर्घटना को दे रहे दावत
🔳 विभागीय अनदेखी पर गांव के लोगों में गहरी नाराजगी
🔳 अफसरों पर लगाया लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ का आरोप
🔳 मझेडा गांव में निवास करते हैं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग से स्वतंत्रता सेनानियों के गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। खस्ताहाल मोटर मार्ग पर गांव के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। जिस कारण सड़क की हालात बिगड़ती जा रही है।
बेतालघाट ब्लॉक के समीपवर्ती मझेडा गांव में अधिकांश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार निवास करते हैं। आजादी के आंदोलन में पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने भी मझेडा गांव में कार्यालय स्थापित कर स्वतंत्रता के आंदोलन की अगुवाई की। महत्वपूर्ण स्थान होने के बावजूद जिम्मेदार अफसर गांव की उपेक्षा पर आमादा है। गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की हालत अधिकारियों की उपेक्षा की हकीकत बयां कर रहे हैं। कदम कदम पर गड्ढे बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा कर रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार व गांव के लोग जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। पूर्व में कई दुर्घटनाएं होने के बावजूद सड़क सुधार को कदम नहीं जा रहे। पूर्व में सरकारी बजट से किए गया पेंचवर्क भी उखड़ चुका है। स्थानीय योगेश पांडे, दिगंबर त्रिपाठी, मोहित पांडे, दीपक पांडे, मनीष तिवारी आदि ने सड़क की हालत पर गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की ऐसा लगता है शायद जिम्मेदार किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने जल्द मोटर मार्ग की हालत में सुधार किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।