🔳 एसडीएम ने किया बेतालघाट तहसील का औचक निरीक्षण
🔳 अभिलेखों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
🔳 उपस्थित पंजिका के अनुसार मौजूद मिले कर्मचारी
🔳 तहसीलदार से लिया कई बिंदुओं पर फिडबैक
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
व्यवस्था चाक चौबंद रखने, सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा प्रशासनिक कार्यों का जायजा लेने बेतालघाट पहुंचे एसडीएम तुषार सैनी ने विभागीय अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। रिकोर्ड कक्ष में अभिलेखों को मानकानुसार व्यवस्थित रखने को कहा। राजस्व उपनिरीक्षकों को फिल्ड में जनसमस्याओं के समाधान पर जोर दिया।
बुधवार को श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी तुषार सैनी बेतालघाट पहुंचे। एसडीएम के एकाएक तहसील पहुंचने कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने तहसील परिसर का जायजा ले व्यवस्थाएं देखी। परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा अधिकारियों व कर्मचारियों से आमजन के कार्यों को तेजी से निस्तारण के निर्देश दिए। अभिलेख कक्ष का निरीक्षण कर अभिलेखों को मानकनुसार रखने को कहा। भूलेख कक्ष में अभिलेखों के दुरुस्त मिलने तथा उपस्थिति पंजिका के अनुसार कर्मचारियों के उपस्थित रहने पर संतोष व्यक्त किया। राजस्व उपनिरीक्षक को फिल्ड में उतरकर जनसमस्याओं के समाधान को तेजी लाने के निर्देश दिए। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी से कई अहम बिंदुओं पर फिडबैक भी लिया।