🔳 रामगढ़ ब्लॉक के जौरासी गांव में हुई महत्वपूर्ण बैठक
🔳 प्रथम चरण में कोसी नदी से सबमर्सिबल पंप लगाने पर दिया गया जोर
🔳 योजना से आपूर्ति का निश्चित समय तय करने की भी मांग
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगढ़ ब्लॉक के जौरासी गांव में हुई बैठक में जौरासी लिफ्ट सिंचाई को लेकर तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीणों ने योजना से संबंधित कई सुझाव दिए। नलकूप खंड रामनगर के अधिकारी अभियंता को ज्ञापन भेज योजना से संबंधित कई बिंदुओं पर ध्यान खिंचा। पानी की आपूर्ति का समय तय करने की मांग उठाई।
रविवार को जौरासी गांव में हुई बैठक में गांव के लोगों ने सिंचाई योजना से संबंधित कई बिंदुओं पर राय दी। ग्रामीणों ने पंचायत भवन से इंटर कॉलेज तक साढ़े छह सौ मीटर लाइन बिछाने, पानी सिंह के घर से काकड बरसाती गधेरे तक साढ़े तीन सौ मीटर लंबाई में पाइप लाइन बिछाए जाने, योजना के प्रथम चरण में कोसी नदी से सबमर्सिबल पंप लगाने, पनेरा तोक में सिंचाई टैंक का निर्माण, ग्राम पंचायत में पानी की आपूर्ति का निश्चित समय तय करने की मांग उठाई। दूसरे चरण में लीकेज टैंक को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई। सर्वसम्मति से एक स्वर में व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर दिया गया। इस दौरान तारा सिंह, धर्मेंद्र, हरीश, कैलाश सिंह, मोहन सिंह, तारा सिंह मेहरा, भुवन सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।