🔳 विद्यालय की पूर्व छात्रा रही है प्रियांशी
🔳 हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की वरियता सूची में बनाई है जगह
🔳 मेधावी ने सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र को किया है गौरवान्वित
🔳 प्रियांशी ने विद्यालय से मिली शिक्षा को बताया सफलता का आधार
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की वरियता सूची में 11वां स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी प्रियांशी साह को सरस्वती शिशु मंदिर में हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। विद्यालय की पूर्व छात्रा रही प्रियांशी की सफलता पर गुरुजनों ने खुशी व्यक्त की। शिक्षकों ने कहा की मेधावी ने पूरे प्रदेश में क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्रियांशी ने भी सरस्वती शिशु मंदिर से मिली शिक्षा को सफलता का आधार बताया।
शनिवार को विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की वरियता सूची में जगह बनाने वाली विद्यालय की पूर्व छात्रा प्रियांशी को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने विषय परिस्थितियों में भी प्रियांशी की सफलता को महत्वपूर्ण बताया। कहा की प्रियांशी ने साबित कर दिया है की कड़ी मेहनत व लगन के दम पर सफलता हासिल की जा सकती है। शिक्षकों ने कहा की विद्यालय की पूर्व छात्रा रही प्रियांशी ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। अन्य विद्यार्थियों से भी कड़ा परिश्रम करने का आह्वान किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य मनोहर, आचार्य डिकर कुमार, महिपाल सिंह, गजराज, राधा त्रिपाठी, हंसा जोशी, मंजू ढौंडियाल, संगीता साह, लता बिष्ट, प्रेम कुमार, भावना पांडे, कविता अधिकारी, गीता पाठक गीत बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *