🔳 समय पर भुगतान न किए जाने पर जताई नाराजगी
🔳 भुगतान न होने से बैंकों की किस्त लटकने पर जताई चिंता
🔳 पट्टों पर समुचित श्रमिकों के उपलक्ष्य न होने पर भी जताया रोष
🔳 व्यवस्था में सुधार न होने पर वाहनों का संचालन ठप करने की दी चेतावनी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
विकासखण्ड मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र में हुई बेतालेश्वर वाहन स्वामी यूनियन की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। क्षेत्र में संचालित उपखनिज पट्टों में वाहन स्वामियों के उत्पीड़न पर रोष जताया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया की समय पर भुगतान तक न किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई।
गुरुवार को बेतालेश्वर वाहन स्वामी यूनियन की बैठक में वाहन चालकों व स्वामियों ने उपखनिज पट्टा संचालकों पर गंभीर आरोप लगाए। संगठन अध्यक्ष अशोक सिंह भंडारी ने कहा की उपखनिज पट्टा संचालक वाहन स्वामियों के शोषण पर आमादा हो चुके हैं। समय पर भुगतान न होने वाहनों की बैंकों की किस्त तक लटक जा रही है। उपखनिज पट्टों पर आरबीएम भरने के लिए समुचित श्रमिकों की व्यवस्था तक नहीं की जा रही जिस कारण अपनी बारी के लिए वाहन चालकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। संगठन अध्यक्ष ने उपखनिज पट्टा संचालकों के उपेक्षापूर्ण रवैये पर रोष जताया। सर्वसम्मति से तय हुआ की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर वाहनों का संचालन ठप कर दिया जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष चंदन नेगी, कोषाध्यक्ष कृपाल बिष्ट, संरक्षक दिलीप नेगी, प्रमोद जोशी, ललित जोशी समेत यूनियन से जुड़े कई सदस्य मौजूद रहे।