🔳 24 कैरेट की आड़ में 15 व 18 कैरेट सोने के जेवर देने का है आरोप
🔳 पीड़ित ने सीएम पोर्टल में कराई है शिकायत दर्ज
🔳 उपजिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंप उठाई है कार्रवाई की मांग
🔳 एसडीएम बोले – जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार होगी कार्रवाई
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

24 कैरेट सोने की आड़ में 15 व 18 कैरेट सोने के जेवर थमाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। पीड़ित ग्रामीण के मामला मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में दर्ज कराने तथा प्रशासन से न्याय की गुहार लगा शिकायती पत्र सौंपने के बाद अब श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन भी हरकत में आ गया है। उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने मामले की जांच को कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया है। एसडीएम के अनुसार जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इधर मामले के सामने आने के बाद से गांवों के लोग भी सख्ते में आ गए हैं।
बेतालघाट ब्लॉक के बर्धो गांव निवासी ईश्वर सिंह मेहरा ने बीते दिनों मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल तथा श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप खैरना क्षेत्र के ज्वैलर्स पर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाया। शिकायती पत्र के माध्यम से बताया की उन्होंने खैरना के सुनार से 24 कैरेट सोने के जेवर तैयार करने का आर्डर दिया। समय पर जेवरों का भुगतान भी कर दिया। जब हल्द्वानी में जेवरों की जांच कराई तो जेवरों के 15 व 18 कैरेट सोने में बने होने का पता चला। जब सुनार से मामले पर बात की तो वह अभद्रता पर उतारु होने लगा तथा सोना वापस करने का दबाव बनाने लगा। आरोप लगाया की जीएसटी के पक्के बिल मांगने पर वह अलग अलग तर्क देने लगा साथ ही कुछ लोगों से फोन करवाकर दबाव बनाने लगा। शिकायती पत्र मिलने के बाद अब प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से ले लिया है। आरोपों की जांच को कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया है। एसडीएम तुषार सैनी के अनुसार जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। शिकायती पत्र की बिंदुवार जांच करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *