🔳 लखनऊ संभाग में पहला स्थान प्राप्त कर प्रदेश को किया गौरवान्वित
🔳 जेएनवी की छात्रा को भी उत्कृष्ट विद्यार्थी का मिला पुरस्कार
🔳 पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट को उत्कृष्ट विद्यालय का पुरुस्कार
🔳 अभिभावकों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने व्यक्त की खुशी
🔳 विद्यालय प्रबंधन सदस्यों के प्रयासों को सराहा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
विज्ञान ज्योति कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल की टीम लखनऊ संभाग में पहला स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय ने लगातार चौथी बार उपलब्धी हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उपलब्धि मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की है। विद्यालय की छात्रा कृषा को भी उत्कृष्ट छात्रा के पुरुस्कार से नवाजा गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। विज्ञान ज्योति में जेएनवी की टीम को लखनऊ संभाग (उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड) में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। जेएनवी की टीम में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने, खैरना रातीघाट के दसवीं व बारहवीं कक्षा के पचास पचास पंजीकृत छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बुधवार को विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम में टीम को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा की विद्यालय के प्राचार्य पीसी उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में विज्ञान ज्योति समन्वयक प्रेमशीला सिंह, दिनेश कुमार, सुदीप मंमगाई, रागिनी गोयल, शंकुल भारद्वाज के विशेष प्रयासों से लगातार चौथे वर्ष विद्यालय ने यह उपलब्धि हासिल की है। प्राचार्य पीसी उपाध्याय ने कहा की विद्यालय को विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग ने विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय के सम्मान से भी नवाजा है साथ ही दसवीं की छात्रा कृषा बृजवासी को उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने इस उपलब्धि पर जीएल बजाज व प्रताप सिंह के सहयोग को भी सराहनीय बताया। विद्यालय को मिली उपलब्धि पर अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने भी ख़ुशी व्यक्त की है।