🔳 बर्धो निवासी युवक ने खैरना के सुनार पर लगाया गंभीर आरोप
🔳 मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर भी दर्ज करवाई शिकायत
🔳 मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
🔳 क्षेत्र के कई अन्य लोगों से भी ठगी का जताया अंदेशा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के बर्धो गांव निवासी युवक ने खैरना के सुनार पर ठगी का आरोप लगा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। युवक ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में शिकायत दर्ज कर सुनार पर 18 कैरेट के जेवर की आड़ में 24 कैरेट सोने का पैसा लिए जाने का आरोप लगाया है। मामले के सामने आने से पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरमा गया है।
खैरना बाजार क्षेत्र के एक ज्वेलर्स पर ठगी का आरोप लगने से क्षेत्र के लोग भी सख्ते में आ गए हैं। समीपवर्ती बर्धो गांव निवासी ईश्वर सिंह मेहरा ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर मामले में शिकायत दर्ज करा दी है। आरोप लगाया है की खैरना बाजार में दुकान चलाने वाले ज्वैलर्स से उसने बीते वर्ष आभूषण तैयार करवाए। समय पर पूरा भुगतान भी कर दिया। बीतों दिनो पैसे की आवश्यकता होने पर जब हल्द्वानी में आभूषण बेचने के लिए गया तो पता चला की खैरना के सुनार ने उन्हें 18 कैरेट सोने से तैयार आभूषण दिए हैं जबकी सुनार ने 24 कैरेट सोने से जेवर तैयार कर भुगतान लिया था। ईश्वर ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा बताया है की उसके साथ सुनार ने लाखों रुपये की ठगी की है। कहा की जब खैरना के सुनार से पक्की रशिद मांगी तो वह अभद्रता पर भी उतारु हो गया। कई चक्कर लगाने के बाद भी वह रशिद नहीं दे रहा। ईश्वर ने सुनार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठाई है। कहा की जब बाजार क्षेत्र से सटे इलाके के लोगों से ऐसी ठगी की जा रही है तो सूदूर गांवों के लोगों के साथ भी बड़े पैमाने पर ठगी का अंदेशा है। ईश्वर ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच पर जोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *