🔳 आमजन की तरह आवाजाही करवाए जाने की मांग
🔳 विशेष व्यवस्था से आवाजाही करने वालों को करना पड़ता है परेशानी का सामना
🔳 वीआईपी को भी जाम की फजीहत का अहसास जरुरी
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
पर्यटक सीजन में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर वीआइपी मूवमेंट के दौरान पर्यटकों व यात्रियों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। व्यापारियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने वीआइपी की आवाजाही के दौरान व्यवस्था आमजन की तरह समान्य रखें जाने की मांग उठाई है ताकि आमजन के साथ खिलवाड़ न हो।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने के साथ ही जाम एक बड़ी समस्या बन चुका है। जगह जगह लग रही वाहनों की कतार बदहाल व्यवस्था की हकीकत बयां कर रही है। जाम के दौरान वीआइपी मूवमेंट से स्थिति और ज्यादा बिगड़ जा रही है। वीआइपी मूवमेंट से आमजन को काफि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की कतार के बीच सायरन बजाते दौड़ रहे वाहनों से जहां जाम की स्थिति और ज्यादा बिगड़ जा रही है वहीं आवाजाही करने वाले यात्रियों व पर्यटकों को भी काफि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह नेगी, पंकज भट्ट, गोविन्द सिंह आदि ने पर्यटक सीजन के दौरान वीआइपी मूवमेंट पर व्यवस्था आमजन की तरह सामान्य रखने की मांग उठाई है। आरोप लगाया की वीआइपी मूवमेंट पर विशेष व्यवस्था से आमजन परेशान होता है। व्यवस्था भी प्रभावित होती है। शिवराज सिंह बिष्ट, भैरव नैनवाल, मनोज नैनवाल, सुनील मेहरा, कुलदीप सिंह खनायत आदि ने भी पर्यटक सीजन पर वीआइपी व्यवस्था को समाप्त कर आमजन की तरह हाईवे पर आवाजाही करवाए जाने पर जोर दिया है।