🔳 नियमों का उल्लघंन करने वाले आधा दर्जन मामले रडार पर
🔳 पूर्व में भी चार मामलों को चिह्नित कर उच्चाधिकारियों को भेजी गई है रिपोर्ट
🔳 प्रशासन के हरकत में आने से नियमों का उल्लघंन करने वालों में हड़कंप
🔳 कृषि व आवासीय पट्टों पर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कर व्यवसायिक इस्तेमाल का मामला
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची व आसपास के क्षेत्रों में कृषि व आवासीय पट्टों पर बहुमंजिला इमारतों के निर्माण के मामला तूल पकड़ने लगा है। प्रशासन ने नियमों का उल्लघंन करने वालों को रडार पर लेना शुरु कर दिया। मामले के जोरशोर से उठने व प्रशासन के हरकत में आने से नियमों का उल्लघंन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील अहमद के अनुसार मामले में जांच तेज कर दी गई है।
हाईवे पर कैंची व आसपास के क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की बाढ़ में सरकारी नियम ध्वस्त होते जा रहे हैं। नियमों की बलि देकर अंधाधुंध निर्माण किए जा रहे हैं। निर्माण कार्यों की जद में आकर पवित्र जीवनदायिनी शिप्रा नदी भी सिकुड़ने लगी है। नदी तट तक निर्माण किए जा चुके हैं। बाहरी बिल्डरों व भूमाफिया की सांठगांठ प्रशासन को भी खुली चुनौती दे रही है। सरकार से खेतीबाड़ी व भूमिहीनों को सिर ढकने को उपलब्ध कराए गए कृषि व आवासीय पट्टों पर बहुमंजिला इमारतें खड़ी कर धड़ल्ले से व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। पूर्व में हुई जांच में प्रशासन करीब चार मामले चिह्नित कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भी भेज चुका है। मामला जोर शोर से उठने के बाद प्रशासन एक बार फिर हरकत में आ गया है। मामले के तूल पकड़ने से नियमों का उल्लघंन करने वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है। राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील अहमद के अनुसार करीब आधा दर्जन मामले रडार पर है। जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।