🔳 दोस्तों के साथ घुमने निकले थे मृतक
🔳 नौगांव व काकड़ीघाट क्षेत्र के युवाओं ने शवों को निकाला नदी से बाहर
🔳 मृतकों के घर में पसरा मातम, स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल
🔳 जीआइसी कुलनाखेत में थे बारहवीं कक्षा में अध्यनरत
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले काकड़ीघाट द्वारसौ मोटर मार्ग पर से सटे क्षेत्र में बहने वाली सिरौता नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर आसपास के गांवों से पहुंचे युवकों ने दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला। मृतक समीपवर्ती गांव से दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी क्षेत्र में पहुंचे थे। घटना से मृतक किशोरों के गांव में मातम पसर गया है।
शुक्रवार को खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के घिघारी गांव निवासी करन बोहरा (18) पुत्र ठाकुर सिंह बोहरा तथा योगेश बोहरा (17) बालम सिंह बोहरा अपने दोस्त शुभम व अमन के साथ घुमने रवाना हुए। चारों किशोर काकड़ीघाट बाजार से कुछ दूर सिरौता नदी क्षेत्र नहाने उतर गए। कुछ ही देर में करन व योगेश नदी में गहराई में डूबते चले गए। घबराए दोस्तों ने हो हल्ला मचाया। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के नौगांव व सुनियाकोट गांव से ग्रामीण नदी की ओर दौड़े। नदी में उतर डूबे किशोरों को बाहर निकाला गया पर तब तक करन व योगेश दम तोड़ चुके थे। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के गांवों से ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों के स्वजनों व राजस्व पुलिस को भी सूचना भेजी गई। एसडीआरएफ छड़ा ईकाई तथा चौकी पुलिस खैरना की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। हृदयविदारक घटना से मृतकों के गांव में भी मातम पसर गया है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दोनों मृतक राजकीय इंटर कॉलेज कुलनाखेत में बारहवीं के छात्र थे। शनिवार को बोर्ड परीक्षा के परीणाम आने की खुशी में चारों दोस्तों ने घुमने का प्लान बनाया था पर नियति को कुछ और ही मंजूर था।