Breaking-News

देखरेख के अभाव में खस्ताहाल हुआ बमस्यू चौबटिया मोटर मार्ग
ग्रामीणों ने उठाई डामरीकरण किए जाने की मांग
सुनवाई ना होने पर आंदोलन का ऐलान
.

गरमपानी : रानीखेत खैरना मार्ग से ताडी़खेत ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने के लिए बमस्यू चौबटिया मोटर मार्ग में दस वर्ष बीत जाने के बावजूद डामरीकरण नहीं हो सका जिस कारण ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जल्द डामरीकरण न होने पर आंदोलन का मन बना लिया है।

वर्ष 2010 में ताडी़खेत ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांवों को रानीखेत खैरना मार्ग से जोड़ने के लिए बमस्यू चौबटिया मोटर मार्ग का निर्माण किया गया पर विभागीय अनदेखी के चलते 10 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक डामरीकरण नहीं हो सका जिस कारण मोटर मार्ग पर आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं। जगह-जगह बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बारिश होने पर मोटर मार्ग और खतरनाक हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को फजीहत का सामना करना पड़ता है। बावजूद संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहा। गांव के लोगो का कहना है कि डामरीकरण की राह देखते-देखते दस वर्ष बीत गए पर आज तक डामरीकरण नहीं हो सका है जिस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोग परेशानी का सामना करने को मजबूर है। महज तीन किमी मोटर मार्ग डामरीकरण को तरस रहा है। लोगों ने मोटर मार्ग पर डामरीकरण किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द डामरीकरण नहीं किया गया तो आंदोलन शुरु किया जाएगा।