tikhinazar

= पिछले छह दिनों से चरमरा गई व्यवस्था
= क्षेत्र पंचायत सदस्य ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग

(((कुबेर सिंह जीना/महेन्द्र कनवाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट))

गांवों में मोबाइल नेटवर्क वर्किंग व्यवस्था आए दिन धड़ाम होती जा रही है जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रातीघाट क्षेत्र में पिछले छह दिनों से व्यवस्था ध्वस्त है लोग परेशानी का सामना करने को मजबूर है।
एक और रोजाना संचार क्रांति के क्षेत्र में बड़े-बड़े आविष्कार हो रहे हैं तो वही आज भी सुदूर गांवों में नेट वर्किंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे रातीघाट क्षेत्र में छह दिनों से भी अधिक समय से मोबाइल में नेटवर्क गुल है जिस कारण तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य रुचि आर्या का आरोप है कि नेटवर्किंग व्यवस्था दुरुस्त न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशानी में लोगों को दूरदराज जाना पड़ रहा है। रुचि आर्या ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। कहा की जल्द नेटवर्किंग व्यवस्था दुरुस्त की जानी चाहिए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।