🔳 उपहार पाकर खुशी से खिल उठे नौनिहालों के चेहरे
🔳 मंदिरों में भी सुबह से ही लगा श्रद्धालुओं का तांता
🔳 भजन कीर्तन से माहौल हुआ भक्तिमय, प्रसाद वितरण भी हुआ
🔳 कोसी घाटी के गांवों में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया पर्व
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
बैसाख माह के पहले दिन गांवों में फूलदेई का पर्व धूमधाम से मनाया गया। छोटे छोटे बच्चों ने देहली पूजन कर परिवारों को शुभाशीष दी। बुजुर्गो ने बच्चों को उपहार दिए। मंदिरों में भी भजन कीर्तन हुए। देर शाम प्रसाद वितरण भी किया गया।
सोमवार को बैसाख पर्व शुरु होने पर गांवों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गांवों के लोगों ने परिवार समेत मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की। सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की गई। बच्चों ने घरों में देहली पूजन किया। बच्चों को उपहार भी बांटे गए। गरमपानी, खैरना, सुयालबाडी, नैनीपुल, टूनाकोट, बेतालघाट समेत आसपास के गांवों में पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में देर शाम तक भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा। शाम को प्रसाद वितरण किया गया। घरों में विशेष पकवान भी तैयार किए गए। लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दी। मंदिरों में खूब भीड़ जुटी रही।