🔳 बीस अप्रैल को होगा रन फॉर फन प्रतियोगिता का शुभारंभ
🔳 विजेताओं को पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
🔳 विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी करेंगे प्रतिभाग
🔳 रुट किया गया तैयार, पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के बारगल गांव में रन फॉर फन प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता में दस से साठ आयु वर्ग में होने वाली प्रतियोगिता के पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सूबेदार मेजर(अवकाश प्राप्त) एचएस बिष्ट के अनुसार गांवों की एकजुटता के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
बारगल गांव से करीब छह किलोमीटर लंबी रन फॉर फन प्रतियोगिता का रुट तैयार कर लिया गया है। प्रतिभागी बारगल से राजकीय इंटर कॉलेज गरजोली तथा फल्याडी गांव से दो सौ मीटर की चढ़ाई पार कर वापस बारगल गांव पहुंचेंगे। पंद्रह से तीस आयु वर्ग के प्रतिभागी पूरा रुट तय करेंगे। प्रतियोगिता बीस अप्रैल को सुबह साढ़े छह बजे से शुरु होगी। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने रोजगार के लिए गांव से बाहर रह रहे प्रवासियों से भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को गांव पहुंचने की अपील की है। कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति का गठन भी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी थी गई है। बद्री सिंह, इंद्र सिंह, माधो सिंह, बालम सिंह तथा गंगा सिंह मुख्य अतिथि होंगे जबकि चंदन सिंह रावत, किसन सिंह, दीपक सिंह, पुष्कर जोशी, गोपाल सिंह, सोहन सिंह को अन्य जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति के सूबेदार मेजर (अवकाश प्राप्त) प्रतियोगिता के जरिए गांवों के लोगों को आपस में जोड़े रखना मुख्य उद्देश्य है साथ ही युवाओं को फिटनेस बनाए रखने का संदेश भी दिया जायेगा।