🔳 आसपास के गांवों से उमड़ा जनसैलाब
🔳 क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को हुई विशेष प्रार्थना
🔳 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया लोगों को मंत्रमुग्ध
🔳 जैनोली स्थित चैतव कौतिक महोत्सव का मेले के साथ हुआ समापन
🔳 मेला परिसर में लगी दुकानों से लोगों ने खूब खरीददारी
🔳 चौगांव फल्दाकोट जैनोली चैतव कौतिक महोत्सव समिति ने कार्यक्रम की सफलता पर क्षेत्रवासियों का किया आभार व्यक्त
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर जैनोली क्षेत्र में ऐतिहासिक चैतव कौतिक महोत्सव के तीसरे दिन आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने झोड़ा गायन कर ओड़ा भेंटा। क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की गई। मेला परिसर में लगी दुकानों से लोगों ने खूब खरीददारी भी की। चौगांव फल्दाकोट जैनोली चैतव कौतिक महोत्सव समिति ने कार्यक्रम की सफलता पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।
सोमवार को जैनोली स्थित सैमधार मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई ‌ समीपवर्ती पिलखोली, ज्योग्याडी आदि गांवो से पहुंचे लोगों ने झोड़ा गायन से समां बांधा। ओड़ा भेटने की रस्म निभाई गई। मायके पहुंची बेटियों ने भी विशेष पूजा अर्चना कर सुख, शांति को प्रार्थना की। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्टेट हाईवे पर लगे मेले में भी खासी भीड़ जुटी। आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों ने जरुरत की सामान की खूब खरिददारी की। भीड़ जुटने से बाहरी क्षेत्रों से मेले में पहुंचे दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे। व्यवस्था चाक चौबंद करने को पुलिस व प्रशासन के जवान भी मुस्तैद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *