🔳 कैंची क्षेत्र में दिन भर रेंगते रहे यात्री वाहन
🔳 वाहनों को जहां तहां पार्क कर चालक हो जा रहे गायब खामियाजा भुगत रहे यात्री
🔳 कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में ही लग रहे घंटों
🔳 होम स्टे व होटलों में पार्किंग व्यवस्था न होने से जहां तहां खड़े करवाए जा रहे वाहन
🔳 व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे जाम से जूझ रहा है बावजूद बेतरतीब ढंग से वाहन करने वाले चालक बाज नहीं आ रहे और खामियाजा आवाजाही करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। होम स्टे व होटलों में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध न होने पर भी पर्यटकों के वाहनों को हाईवे पर जहां तहां पार्क करवा दिया जा रहा है बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। कोतवाल उमेश मलिक के अनुसार वाहनों को बेतरतीब पार्क करने व कराने वालों पर सख्ती से अंकुश लगाने को कवायद जारी है।
हाईवे पर जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। विकेंड पर हालात बिगड़ जा रहे हैं। आवाजाही करने वाले लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है हालांकि पुलिस व्यवस्था में सुधार को कड़ी मशक्कत कर रही है पर जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। आगामी पर्यटक सीजन में हालात और ज्यादा बिगड़ने का अंदेशा है। रविवार को हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बनी रही। कैंची क्षेत्र में वाहन रेंगते नजर आए। कुछ मिलों का सफर तय करने में ही यात्रियों को घंटों का समय लग गया। बाहरी क्षेत्रों से कैंची पहुंचे लोगों ने जगह जगह वाहनों को पार्क कर व्यवस्था को बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाई। कई होटल व होम स्टे में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध न होने से उनके वाहन भी हाईवे पर जहां तहां पार्क दिखे। वाहनों के गलत दिशा व बेतरतीब ढंग से पार्क किए जाने से आवाजाही करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों से जुझना पड़ा। अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहे यात्रियों ने बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके। भाजपा के मंडल महामंत्री सुनील मेहरा, व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह, कृपाल सिंह, कुलदीप सिंह, पंकज नेगी, पंकज भट्ट, कुबेर सिंह जीना आदि ने जाम का कारण बनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। कोतवाल भवाली उमेश मलिक के अनुसार वाहनों का दबाव काफि बढ़ गया है। यातायात व्यवस्था सुचारु रखने को गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क कर व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *