🔳 समिति का गठन न होने से ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
🔳 गांव की उपेक्षा किए जाने का लगाया आरोप
🔳 समिति का गठन न होने से लटके कई महत्वपूर्ण कार्य
🔳 वनों को आग से बचाने को अब तक नहीं हो सकी एक भी बैठक
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के हली गांव में वन पंचायत सरपंच समिति गठित न हो पाने से ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की वनाग्नि का समय नजदीक है बावजूद समिति का गठन न कर उपेक्षा की जा रही है। नियमानुसार जल्द समिति का गठन किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के अधिकांश गांवो में वन पंचायत समिति गठित कर दी गई है पर हली गांव में लंबा समय बीतने के बावजूद अब तक समिति अस्तित्व में नहीं आ सकी है। वन पंचायत समिति का गठन न होने से कई महत्वपूर्ण कार्य लंबित पड़े हैं वहीं वनों को आग से बचाने व अन्य महत्वपूर्ण कार्यो में अहम भूमिका निभाने वाली समिति की कोई भी बैठक गांव में नहीं हो सकी है। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं की आखिर बगैर समिति के कैसे जंगलों को आग से बचाने को रणनीति तैयार की जाएगी। ग्राम प्रधान ललित कुमार के अनुसार कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। गांवों के लोगों में भी नाराजगी बढ़ते ही जा रही है। सवाल उठाया की जब सभी ग्राम पंचायतों में समिति अस्तित्व में आ चुकी है तो आखिरकार उनकी ग्राम पंचायत की उपेक्षा क्यों की जा रही है। ललित कुमार व ग्रामीणों ने जल्द गांव में वन पंचायत समिति का गठन करवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।