= ग्राम प्रधान ने पुलिस को पत्र दे उठाई कार्रवाई की मांग
= ग्रामीणों का भी चढ़ा पारा

(((विरेन्द्र बिष्ट/हरीश कुमार/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र के समीप के गांवो में अराजकता जोर पकड़ने लगी है। बीती रात अराजक तत्वों ने मझेडा़ क्षेत्र में स्वजल स्वच्छता समिति के बजट से बनाई जा रही निर्माणाधीन गूल को जगह जगह ध्वस्त कर दिया। ग्राम प्रधान ने चौकी खैरना में पत्र दे मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझेडा़ के ग्राम प्रधान भास्कर चंद आर्या ने खैरना चौकी में पत्र दे बताया है कि उनकी ग्राम पंचायत में स्वजल स्वच्छता समिति के बजट से बरसाती पानी के इस्तेमाल को गुल निर्माण किया जा रहा है। बीती रात अराजक तत्वों ने निर्माणाधीन गूल को जगह जगह ध्वस्त कर दिया। यही नहीं निर्माण सामग्री भी इधर-उधर फेंक दी। ग्रामीणों ने भी मामले में रोष जताया है। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान भास्कर चंद्र आर्या ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों को साथ लेकर सड़क पर उतर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।