🔳 व्यापारियों ने शटल सेवा से कारोबार चौपट होने पर जताई चिंता
🔳 पर्यटकों व श्रद्धालुओं के कैंची से ही वापस लौटने से बाजारों में पसरा सन्नाटा
🔳 व्यापार ठप होने से कर्मचारियों की तनख्वाह तो दूर लागत तक नहीं हो रही वसूल
🔳 भवाली से कैंची धाम तक संचालित की जा रही है सेवा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लगने वाले जाम से पार पाने को पुलिस की शटल सेवा की रणनीति से व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। होटल व होम स्टे से जुड़े व्यापारियों ने खैरना में बैठक कर शटल सेवा से कारोबार चौपट होने का आरोप लगाया। व्यापारियों ने कहा की पर्यटकों के कैंची से ही वापस लौट जाने से व्यवसाय ठप हो चुका है। यहीं हालात रहे तो बैंक की किस्तें व बच्चों की स्कूल की फीस तक का भुगतान करना भारी पड़ेगा।
सुप्रसिद्ध कैंची धाम में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए भवाली से शटल सेवा का संचालन किया जा रहा है। पर्यटकों व श्रद्धालुओं के वाहनों को भवाली क्षेत्र में पार्क करवाए जाने के बाद उन्हें शटल सेवा के जरिए कैंची तक भेजा जा रहा है। दर्शन के बाद श्रद्धालु कैंची से ही वापस भवाली लौट जा रहे हैं। शटल सेवा के संचालन व पर्यटकों के कैंची क्षेत्र से आगे न बढ़ पाने से हाईवे पर स्थित कई बाजारों में पर्यटन व्यवसाय चौपट होने लगा है। होटल व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों ने खैरना में बैठक कर शटल सेवा पर नाराजगी जताई। व्यापारी मनोहर सिंह बिष्ट ने कहा की पर्यटकों के न पहुंचने से होम स्टे सूने हो चुके हैं होटल में भी सुबह से शाम तक सन्नाटा पसर जा रहा है। कर्मचारियों की तनख्वाह तो दूर रोजाना की लागत तक वसूल नहीं हो रही। भैरव नैनवाल ने कहा की व्यवसाय में कमी आने से बैंकों की किस्त तक निकलनी मुश्किल दिख रही है। कुंदन सिंह व कैलाश नैनवाल ने भी लगातार ठप होते जा रहे व्यवसाय पर चिंता जताई। एक स्वर में शटल सेवा बंद करने व यातायात व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई। दो टूक कहा की व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह नेगी, पवन कुमार, विरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, आंनद सिंह, कुलदीप, सुनील मेहरा, पंकज नेगी, मनोज नैनवाल, मनोज सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *