🔳 हाईवे पर छड़ा बाजार के समीप हुई दुर्घटना
🔳 बाल बाल बच गई वाहन चालक की जिंदगी
🔳 स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे चालक को निकाला बाहर
🔳 हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर अल्मोड़ा को रवाना हुआ था चालक
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में निर्माण सामग्री से लदा ट्रक कलमठ में जा घुसा। दुर्घटना में वाहन चालक चोटीला हो गया। गनीमत रही की चालक की जिंदगी बाल बाल बच गई। आवाजाही कर रहे दूसरे वाहन चालकों व स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। गुरुवार मध्य रात्रि सोमेश्वर निवासी प्रमोद कुमार ट्रक यूके 04 सीसी 1226 में निर्माण सामग्री लादकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। प्रमोद हाईवे पर छड़ा बाजार से कुछ आगे पहुंचा ही था की विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही कार को बचाने के प्रयास में वह ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर हाईवे किनारे कलमठ में जा घुसा। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज सुन लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंच वाहन के अंदर फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही की चालक मामूली रुप से ही चोटील हुआ और बड़ा हादसा टल गया। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच जानकारी जुटाई। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन दौड़ा रहे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।