🔳 अतिसंवेदनशील दो पांखी क्षेत्र में हुई दुर्घटना
🔳 घंटे भर बनी रही जाम की स्थिति, दुर्घटनाग्रस्त वाहन के हटने के बाद सुचारु हुआ यातायात
🔳 वाहन सवार तीन लोगों को उपचार के लिए पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर गंगोलीहाट जा रहा था वाहन
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर निर्माण सामग्री से लदा पिकअप वाहन दोपांखी क्षेत्र में असंतुलित होकर पलट गया। वाहन के हाईवे के बीचोंबीच पलटने से आवाजाही भी ठप हो गई। दुर्घटना में घायल हुए वाहन सवार को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाईवे के किनारे लगवाया तब जाकर बामुश्किल घंटे भर बाद यातायात सुचारु हो सका। शुक्रवार को खिरमांडे, गंगोलीहाट निवासी गणेश सिंह पिकअप वाहन यूके 04सीसी 1019 में निर्माण सामग्री लेकर हल्द्वानी से गंगोलीहाट की ओर रवाना हुआ। वाहन में चालक के ही परिचित राम सिंह व दीपक बिष्ट भी सवार थे। चालक गणेश हाईवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में पहुंचा ही था की एकाएक वह वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन थुआ की पहाड़ी से टकराकर हाईवे के बीचोंबीच पलट गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन सवारों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने वाहन के अंदर फंसे तीनों लोगों को एक-एक कर बामुश्किल बाहर निकला। राम सिंह को गंभीर चोट होने से उन्हें निजी वाहन की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया जिसकी चालक गणेश व दीपक मामूली रुप से चोटील हुए। वाहन के हाईवे के बीचोंबीच पलटने से आवाजाही भी ठप हो गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। तेज धूप में वाहनों के अंदर बैठे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खैरना पुलिस की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बामुश्किल हाईवे के किनारे लगवाकर यातायात सुचारु करवाया। आवाजाही सुचारु होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा, एएसआई हरभजन सिंह राणा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, दर्शन चौधरी आदि मौजूद रहे।