🔳 कहासुनी से शुरु हुआ विवाद धक्का मुक्की तक पहुंचा
🔳 हाईवे पर हंगामे से अफरा तफरी का माहौल
🔳 सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल मामला किया शांत
🔳 युवक का मेडिकल कराने के बाद पुलिस एक्ट में किया गया चालान
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवान व अल्मोड़ा के कुछ युवकों के बीच विवाद से अफरा तफरी मच गई। तू-तू मैं-मैं से शुरु हुआ विवाद धक्का मुक्की तक पहुंच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई। अल्मोड़ा के युवक का मेडिकल कराए जाने के बाद पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया।
सोमवार को हल्द्वानी की ओर जा रहा एसएसबी का जवान देवेश कुमार खैरना क्षेत्र में रानीखेत पुल के समीप खड़ा था तभी अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से बाइक लेकर अल्मोड़ा की ओर जा रहे दुग्गालखोला, अल्मोड़ा निवासी अभिषेक जोशी व एसएसबी के जवान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। वाद विवाद होता देख कुछ और युवक मौके पर पहुंच गए तथा एसएसबी के जवान से उलझने लगे। कहासुनी से शुरु हुआ विवाद धक्का मुक्की तक पहुंच गया। हंगामे की सुचना पर पुलिस व होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे। बामुश्किल दोनों पक्षों को शांत किया। पुलिस का सख्त रवैया देख जवान से उलझ रहे कुछ युवक मौके से निकल गए। एसएसबी के जवान ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी तथा कार्रवाई की मांग की। पुलिस अभिषेक व एसएसबी जवान को चौकी ले आई। अभिषेक का मेडिकल करवाया गया। बाद में उसका पुलिस एक्ट तथा बाइक का एमबी एक्ट में चालान कर दिया गया। मामला शांत होने के बाद सीमा सुरक्षा बल का जवान हल्द्वानी की ओर रवाना हो गया।