🔳 विद्यार्थी की सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल
🔳 विद्यालय प्रबंधन ने छात्र को दी शुभकामनाएं
🔳 अभिभावकों ने विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को सराहा
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
कोसी घाटी के मेधावियों का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा पास करने का सिलसिला लगातार जारी है। सरस्वती शिशु मंदिर के नौनिहाल ने भी जेएनवी की प्रवेश परीक्षा पास की है। विद्यालय प्रबंधन ने मेधावी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। अभिभावकों ने विद्यालय में शैक्षणिक प्रकिया की सराहना की है।
बेतालघाट ब्लॉक के सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद अब सरस्वती शिशु मंदिर खैरना में अध्ययनरत शयान ने भी छठी कक्षा के लिए हुई परीक्षा पास कर जेएनवी में जगह बना ली है। शयान ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों को दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहर के अनुसार कड़ी मेहनत व लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। आचार्य डीकर कुमार, महिपाल सिंह, राधा त्रिपाठी, गीता पाठक, संगीता साह, हंसा जोशी, मंजू ढौंडियाल, हेमलता बिष्ट, कविता अधिकारी, भावना पांडे, लता बिष्ट, प्रेम कुमार ने मेधावी को शुभकामनाएं दे उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।