🔳 आवाजाही करने वाले यात्री भी हो रहे परेशान
🔳 जाम की विकराल समस्या देख कैंची से ही वापस लौट रहे पर्यटक
🔳 आरटीआई कार्यकर्ता ने सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
🔳 समस्या के समाधान को गंभीरता कदम न उठाए जाने का लगाया आरोप
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
कुमाऊं की लाइफ लाइन यानि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर विकराल रुप ले चुकी जाम की समस्या का मामला मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल तक पहुंच गया है। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की लंबे समय से जाम की समस्या के बावजूद स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा जिसका खामियाजा आवाजाही करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
हाईवे पर कैंची क्षेत्र में लगने वाले जाम से आमजन परेशान हैं। पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों को आवाजाही करने वाले वाहन जाम में फंसते चले जा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों से मरीजों व दुर्घटना में घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी, बरेली व दिल्ली ले जा रही एंबुलेंस आदि भी जाम में फंस रही है जिससे घायलों व की जिंदगी भी खतरे में पड़ रही है। बुधवार को आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने जाम की शिकायत मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में दर्ज करा समाधान की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की जाम के कारण तमाम समस्याएं खड़ी हो रही है बावजूद गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा। जाम का स्थाई समाधान न होने से समस्याएं बढ़ती ही जा रही है। जाम की बढ़ती समस्या के कारण अब पर्यटक भी रानीखेत, अल्मोड़ा व कौसानी जैसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों तक पहुंचने में कतराने लगे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता ने जल्द समस्या का समाधान किए जाने की मांग उठाई है।