🔳 नौघर गांव की महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
🔳 मामले की जांच कर उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 जनहित से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त न करने का ऐलान
🔳 नमक की जगह पूर्व की तरह दाल उपलब्ध कराने पर दिया जोर
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

सस्ता गल्ला की दुकानों में उपलब्ध कराए जा रहे नमक में मिट्टी होने का आरोप लगा महिलाओं ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप जांच की मांग उठाई नमक उपलब्ध कराने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया की जनहित से खिलवाड़ किया जा रहा है बावजूद खाद्यान्न विभाग अनदेखी पर आमादा है। कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
बेतालघाट ब्लॉक के नौघर गांव की मातृशक्ति ने श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत शिकायती पत्र सौंप बताया की सरकारी राशन की दुकान में आठ रुपये प्रति पैकेट की दर से उपलब्ध कराया जा रहा नमक की गुणवत्ता बेहद घटिया है। नमक में मिट्टी की मात्रा होने से कार्डधारक परेशान हैं। जानकारी जुटाने पर अधिकांश गांवों में यहीं शिकायत सामने आ रही है। घटिया गुणवत्ता का नमक उपलब्ध करा लोगों के स्वास्थ्य से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। आरोप लगाया की पूर्व में दाल उपलब्ध कराई जाती थी पर लंबे समय से दाल भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। नौघर गांव की जानकी लोहिया के अनुसार घटिया नमक की आपूर्ति कर जनहित से खिलवाड़ करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ताकी लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके। ज्ञापन के माध्यम से साफ कहा है की यदि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो फिर मजबूरी में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। ज्ञापन में पुष्पा देवी, उर्मिला भंडारी, हेमा देवी, आशा, लीला देवी, पुष्पा देवी, हेमा देवी, प्रतिमा देवी, भागीरथी देवी समेत कई महिलाओं के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *