🔳 मासूम के विद्यालय से घर पहुंचने पर हुआ खुलासा
🔳 हाथ, सिर व पैर में चोट के निशान देख सख्ते में आए स्वजन
🔳 चौथी कक्षा में अध्ययनरत हैं छात्र
🔳 ग्रामीणों के साथ विद्यालय जा धमके स्वजन
🔳 शिक्षक के माफि मांगने व भविष्य में पुनरावृति न होने पर हुआ मामले का पटाक्षेप
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर गांव में स्कूली बच्चे को शिक्षक के पीटने से हड़कंप मच गया। दूसरे दिन स्वजन व अभिभावक विद्यालय जा धमके। शिक्षक के माफि मांगने के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया। पूरे गांव में मामला चर्चा का विषय बना रहा। ग्रामीणों ने नाराजगी भी जताई।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में पहले ही शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे हैं वहीं सूदूर दनखोरी गांव स्थित विद्यालय में अध्ययनरत एक मासूम को शिक्षक के गुस्से का शिकार होना पड़ा। सूत्रों के अनुसार बीते रोज विद्यालय में चौथी कक्षा में अध्ययनरत एक छात्र को शिक्षक ने पीट डाला। बच्चे के हाथ तथा सिर पर चोट के निशान उभर आए। छात्र घर लौटा और स्वजनों को पिटाई की जानकारी दी। स्वजन भी बच्चे के सिर, हाथ व पैर में निशाना देख सख्ते में आ गए। मंगलवार को छात्र के स्वजन व गांव के कुछ ग्रामीण विद्यालय जा धमके। बच्चे की पिटाई पर गहरी नाराजगी जताई। सूत्रों के अनुसार शिक्षक के माफी मांगने व भविष्य में पुनरावृति न होने का आश्वासन दिया तब जाकर बामुश्किल मामला शांत हुआ। मामला दिन भर चर्चा का विषय भी बना रहा। पूरे मामले को लेकर प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र बेरी से दूरभाष पर संपर्क साधने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।