🔳 चट्टान में लगातार बढ़ रही दरारों से लगातार बढ़ रही दहशत
🔳 जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए यात्री व पर्यटक
🔳 पैदल आवाजाही करने वाले स्कूली बच्चों पर भी मंडरा रहा खतरा
🔳 क्षेत्रवासियों ने उठाई खतरा टालने की पुरजोर मांग
🔳 सहायक अभियंता बोले – करेंगे निरीक्षण, सुरक्षित आवाजाही को किए जाएंगे प्रयास
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्यो बैंड क्षेत्र में थुआ की जर्जर पहाड़ी पर गिरताऊ हालत में पहुंच चुके बोल्डर बड़ी अनहोनी की ओर इशारा कर रहे है। आसपास के गांवों के लोग, पर्यटक व यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। क्षेत्रवासियों ने पहाड़ी पर झूल रहे बोल्डरों को गिरा खतरा टालने की मांग उठाई है। एनएच के सहायक अभियंता आरसी पांडे के अनुसार निरीक्षण किया जाएगा। प्रयास करेंगे की खतरा टाला जा सके।
कुमाऊं की लाइफ लाइन पर खतरा टलने का नाम नहीं ले रहा। जहां एक कैंची क्षेत्र में जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है वहीं हाईवे से सटी पहाड़ी से जगह जगह पत्थर गिरने से जोखिम बढ़ता ही जा रहा है। अतिसंवेदनशील भोर्यो बैंड क्षेत्र में खस्ताहाल पहाड़ी पर झूल रहे बोल्डर मुसीबत का सबब बन चुके हैं। हल्की सी बारिश व हवा के तेज झोंके से भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का क्रम शुरु हो जाता है। पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों की चपेट में आकर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जबकि कई वाहन सवारों को चोट भी लग चुकी है। लगातार खतरा बढ़ने से लोग दहशत के बीच आवाजाही को मजबूर हैं। हाईवे के ठिक ऊपर गहरी दरार तथा गिरताऊ हालत में पहुंच चुके बोल्डरों से बड़ी अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है। आसपास के गांवों से स्कूली नौनिहाल भी डर के बीच आवाजाही को मजबूर हैं। छड़ा क्षेत्र के व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह, पूर्व सैनिक मनोज बिष्ट, शिवराज सिंह, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, संजय सिंह, पंकज नेगी, फिरोज अहमद, मनीष तिवारी ने पहाड़ी पर गिरताऊ हालत में पहुंच चुके बोल्डरों का निस्तारण किए जाने की मांग उठाई है। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार जल्द निरीक्षण किया जाएगा। प्रयास करेंगे की आवाजाही सुरक्षित हो सके। मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।