🔳 पिछले तीन महीने से समस्या का समाधान न होने का आरोप
🔳 धनराशि के लिए दर दर भटकने को होना पड़ रहा मजबूर
🔳 खाताधारकों ने जल्द कार्ड उपलब्ध कराने की उठाई मांग
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कापरेटिव बैंक से जुड़े खातेधारको को एटीएम उपलब्ध न हो पाने से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाताधारकों ने आरोप लगाया है की तीन महीने से लगातार बैंक के चक्कर लगाने के बावजूद एटीएम कार्ड उपलब्ध नहीं कराए जा रहे। ग्राम प्रधान घिरोली हरीश चंद्र ने खाताधारकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े अधिकांश ग्रामीणों का खाता डिस्ट्रिक कापरेटिव बैंक में है। खाताधारकों के अनुसार पूर्व में बनाए गए एटीएम कार्डों की समय सीमा समाप्त होने के बाद नए कार्ड उपलब्ध नहीं हो पा रहे जिस कारण धनराशि उपलब्ध होने में काफि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बैंक के चक्कर लगाने के बाद उपरी शाखा से ही एटीएम कार्ड उपलब्ध न होने की जानकारी दी जा रही है। ग्राम प्रधान घिरौली हरीश चंद्र, रविन्द्र, दिवाकर आदि के अनुसार कई बार कहने के बावजूद एटीएम कार्ड उपलब्ध नहीं हो रहे पिछले तीन महीने से यहीं समस्या बनी हुई है। खाताधारकों ने बैंक प्रबंधन से जल्द एटीएम उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग उठाई है।