🔳 ग्रामीणों ने जल संस्थान को भेजा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
🔳 कनेक्शन को तत्काल हटाने की उठाई पुरजोर मांग
🔳 मिलीभगत से मुख्य लाइन में छेड़छाड़ का लगाया आरोप
🔳 सहायक अभियंता बोले – कनेक्शन हटाने के दिए गए हैं निर्देश
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के बजेडी गांव के पालड़ी तोक को बनी पेयजल योजना की मुख्य लाइन से दंबग के ज़बरदस्ती कनेक्शन लिए जाने पर ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जल संस्थान के अवर अभियंता को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज तत्काल कनेक्शन हटाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर जल संस्थान के कार्यालय में धरने की चेतावनी दी है।
बजेडी गांव के पालड़ी तोक के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जल संस्थान के अवर अभियंता को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज बताया है की गांव लोगों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराने को जल जीवन मिशन योजना के तहत योजना का निर्माण किया गया है‌। पाइप लाइन बिछाए जाने के बाद टैंक भी बनकर तैयार हो चुका है। आरोप लगाया है की एक दबंग ने जल संस्थान के कर्मचारियों से मिलीभगत कर योजना की मुख्य लाइन से ही कनेक्शन ले लिया है। कई बार मना करने के बावजूद जोर जबरदस्ती की गई। ग्रामीणों ने मुख्य लाइन से कनेक्शन लिए जाने पर गहरी आपत्ति जताई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द कनेक्शन नहीं हटवाया गया तो फिर जल संस्थान के कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन शुरु किया जाएगा। जल संस्थान के सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट के अनुसार मुख्य लाइन से किए गए कनेक्शन को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द कनेक्शन हटवा दिया जाएगा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान दीपा बिष्ट, देवेंद्र सिंह, गोधन सिंह, राहुल जलाल, विक्रम सिंह, मोहन राम, ललिता देवी, लछी राम, जगदीश चंद्र, रमेश चंद्र, सुरेश सिंह, तारा सिंह, हीरा सिंह, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, भरत सिंह, लक्ष्मी देवी, खीमानंद, हीरा सिंह, नैन सिंह, हरीश राम, गोपाल राम, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *