🔳 नारेबाजी कर जताया रोष, बजट ठिकाने लगाने का लगाया आरोप
🔳 जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर भी उठाए सवाल
🔳 जल्द आपूर्ति सुचारु किए जाने की उठाई मांग
🔳 जनहित से खिलवाड़ पर आंदोलन की दी चेतावनी
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में सफेद हाथी बन चुकी जल जीवन मिशन से अब जनाक्रोश भड़कने लगा है। हरतपा गांव के युवाओं ने करोड़ों रुपये की योजना के बावजूद पेयजल आपूर्ति न होने से युवाओं ने नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की योजना का बजट ठिकाने लगाया जा चुका है। पानी की बूंद तक नसीब नहीं हो सकी है। एक स्वर में योजना के निर्माण में कार्य करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। दो टूक चेतावनी दी की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
जल जीवन मिशन योजना के तहत हरतोला पेयजल योजना निर्माण के लिए सरकार ने वर्ष 2022 में लगभग दो करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। वर्ष 2023 में योजना का कार्य शुरु किया गया। जल संस्थान ने निर्माण का जिम्मा हरिद्वार की एक निजी कंपनी को सौंपा। उम्मीद थी की योजना निर्माण के बाद गांव में रहने वाले डेढ़ सौ से अधिक परिवारों को समुचित पेयजल आपूर्ति हो सकेंगी पर योजना से आज तक पानी की आपूर्ति न होने से गांव के लोग मायूस हैं। गांव में कार्य समाप्ति का बोर्ड स्थापित किए जाने का बोर्ड स्थापित होने से रविवार को स्थानीय युवाओं का पारा चढ़ गया। युवाओं ने बोर्ड के आगे नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की कार्यदाई संस्था ने सरकारी बजट ठिकाने लगा दिया है। टैंक निर्माण तक नहीं हो सका है। पानी की बूंद तक गांव में नहीं पहुंच सकी है और भारी भरकम बोर्ड स्थापित कर दिया गया है। युवाओं ने जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। एक स्वर में चेतावनी दी की यदि जल्द योजना से जलापूर्ति शुरु नहीं की गई तो जल संस्थान व निजी कंपनी के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। साफ कहा की जनहित से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान राम सिंह रौतेला, संजय सिंह रौतेला, कमल सिंह, विक्रम सिंह, हिमांशु रौतेला, अतुल पांडे, अजय सिंह, मुरली मनोहर पांडे, हर्षित, प्रियांशु, सुरेन्द्र सिंह रौतेला आदि मौजूद रहे।