🔳 घायल लेफ्टिनेंट के भाई ने उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 खैरना बाजार क्षेत्र में स्कूटी की चपेट में आकर लेफ्टिनेंट हुआ है घायल
🔳 छह दिन से बेहोशी की हालत में जिंदगी की लड़ रहा जंग
🔳 दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में किया जा रहा उपचार
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर महर रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट को टक्कर मारने वाले स्कूटी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लेफ्टिनेंट के चचेरे भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौप दी है। गंभीर रुप से घायल लेफ्टिनेंट की हालत नाज़ुक बनी हुई है। वह दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में छह दिन से बेहोशी की हालत में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
हाईवे पर बीते मंगलवार को तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने महर रेजीमेंट में बतौर लेफ्टिनेंट तैनाती ताड़ीखेत ब्लॉक के गडस्यारी गांव निवासी ईश्वर सिंह को खैरना बाजार क्षेत्र में जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी की टक्कर इतनी तेज थी की टक्कर के बाद लेफ्टिनेंट बेहोश हो गया। गरमपानी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सेना के अधिकारियों ने हल्द्वानी पहुंचकर लेफ्टिनेंट के हालात जाने तथा उसे उपचार के लिए सेना के दिल्ली स्थित अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना को छह दिन बीतने के बावजूद अब तक लेफ्टिनेंट बेहोश ही है। रविवार को लेफ्टिनेंट के भाई पूरन सिंह कनवाल ने भवाली कोतवाली पहुंचकर लेफ्टिनेंट को टक्कर मारने वाले स्कूटी चालक के खिलाफ तहरीर सौप कार्रवाई की मांग उठाई है‌। आरोप लगाया है की स्कूटी सवार ने तेज रफ्तार में स्कूटी चलाकर लेफ्टिनेंट को चपेट में ले लिया। पूरन सिंह ने स्कूटी चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *