= तमाम गांव के हजारों लोग सीएचसी बेतालघाट पर निर्भर
= बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती होगी तो मिलेगा लोगों को लाभ
(((दलिप सिंह नेगी/सुनील मेहरा/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट )))
कायाकल्प योजना में प्रदेश में दूसरे पायदान पर रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की पुरजोर मांग उठी है। लोगों ने बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती किए जाने की मांग की है। कहा है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के ना होने से गांवों के लोगों को दूरदराज रुख करना पड़ता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट तमाम गांवों के मध्य में स्थित है। सैकड़ों गांवों के हजारों लोग इस अस्पताल पर निर्भर है। बाल रोग विशेषज्ञ के ना होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नौनिहालों को बेहतर उपचार के लिए सुदूर अस्पताल ले जाना पड़ता है। जिसमें काफी समय वह पैसे की बर्बादी भी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो तो काफी हद तक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। हजारों लोग लाभान्वित होंगे। गरीब परिवारों को इसका फायदा मिलेगा। क्षेत्रवासियों ने तमाम गांव के लिए महत्वपूर्ण सीएचसी बेतालघाट में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग की है।