🔳लीला मैमोरियल पब्लिक स्कूल में हुआ होली महोत्सव
🔳 विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ महोत्सव का आगाज
🔳 काकड़ीघाट क्षेत्र में भी होली गायन की धूम
🔳 कर्कटेश्वर महादेव से क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे लीला मैमोरियल पब्लिक स्कूल में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही होली गायन से समां बांधा। काकड़ीघाट स्थित स्वामी विवेकानंद तपोस्थली में महिलाओं ने झोड़ा गायन की शानदार प्रस्तुति दी।
होली गायन से गांवों का माहौल रंगमय बना हुआ है‌। लीला मैमोरियल पब्लिक स्कूल ज्याडी में होली महोत्सव का शुभारंभ प्रधानाचार्य ललित मोहन भट्ट ने किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को होली की शुभकामनाएं दी। नौनिहालों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे होली गायन किया। शिक्षक – शिक्षिकाओं को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंयक बिष्ट, ललित मोहन, भावना, चेतना, हर्षिता, प्रियंका, पुष्पा आदि मौजूद रहे‌ इधर काकड़ीघाट स्थित स्वामी विवेकानंद तपोस्थली के समीप सुनियाकोट व गांव की महिलाओं ने पारंपरिक होली गायन किया। झोड़ा गायन प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया। कर्कटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की गई। मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश परिहार ने मिष्ठान वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *