🔳 बाइक सवार को बचाने के प्रयास में मैक्स वाहन चालक ने खोया संतुलन
🔳 प्यूडा़ गांव स्थित विद्यालय से बच्चों को लेकर लौट रहा था वापस
🔳 कुमाटी गांव के समीप हुई दुर्घटना से मचा हड़कंप
🔳 बाइक सवार भी बाल बाल बचा, बाइक क्षतिग्रस्त
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के कुमाटी गांव के समीप बीस स्कूली नौनिहालों की जिंदगी बाल बाल बच गई। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रहा वाहन असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गया। दुर्घटना से बच्चों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही की किसी को भी चोट नहीं पहुंची। बाइक सवार भी बाल बाल बच गया। घटना से अभिभावकों में भी हड़कंप मच गया।
बुधवार को प्यूडा गांव स्थित आरोही बाल संसार विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों को छुट्टी के बाद रोजाना की तरह घर की ओर लेकर रवाना हुआ मैक्स चालक बसंत मोना क्वारब मोटर मार्ग पर कुमाटी गांव के समीप पहुंचा ही था की विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में वह वाहन पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर मोटर मार्ग से नीचे उतर गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हड़कंप मच गया जबकि बच्चों में चीख पुकार मच गई। वाहन चालक ने तत्काल एक एक कर वाहन में सवार नौनिहालों को सुरक्षित बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सूचना पर अभिभावक व स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। वाहन सवार सभी नौनिहालों के सुरक्षित रहने पर अभिभावकों ने राहत की सांस ली। हादसे में बाइक सवार भी बाल बाल बच गया हालांकि बाइक वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद दूसरे वाहन से बच्चों को घरों को भेजा गया।