🔳 स्कूटी चालक को भी पहुंची गंभीर चोट
🔳 बीच बाजार हुई दुर्घटना से मची अफरातफरी
🔳 स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को पहुंचाया अस्पताल
🔳 प्राथमिक उपचार के बाद दोनों नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में असंतुलित स्कूटी सवार सेना के लेफ्टिनेंट से टकरा गया। हादसे से बाजार में अफरातफरी मच गई। लेफ्टिनेंट व स्कूटी चालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों घायलों के स्वजनों को भी सूचना भेज दी है।
हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के गडस्यारी गांव निवासी दीपक वर्तमान में दिल्ली में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात हैं। बीते दिनों वह चालीस दिन की छुट्टी पर घर पहुंचे। मंगलवार को वह किसी आवश्यकीय कार्य से गांव के कुछ साथियों के साथ खैरना बाजार पहुंचे। शाम के समय वह बाजार क्षेत्र में खड़े थे की तभी खैरना से स्कूटी यूके 04 एएल 1783 में सवार होकर गरमपानी की ओर जा रहे रातीघाट निवासी राहुल कुमार स्कूटी पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन स्कूटी असंतुलित होकर दीपक से जा टकराई। स्कूटी की तेज टक्कर से दीपक हाईवे पर गिर गया जिसकी स्कूटी सवार भी घायल हो गया। बीच बाजार हुई दुर्घटना से हड़कंप मच गया। लोगों ने दोनों घायलों को लहुलुहान हालत में सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। बेहतर उपचार के लिए दोनों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफ़र कर दिया गया है। खैरना पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। घायलों के स्वजनों को भी सूचना भेज दी गई। क्षतिग्रस्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।