🔳 कार आगे बढ़ाने को लेकर शुरु हुए विवाद ने पकड़ा तूल
🔳 तू-तू मैं-मैं से शुरु हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंचा
🔳 हंगामा बढ़ता देख राजस्व उपनिरीक्षक को बुलानी पड़ी अतिरिक्त राजस्व पुलिस
🔳 बामुश्किल दोनों पक्षों को शांत कर लें जाया गया पटवारी चौकी
🔳 प्रशासन के सख्त रुख से दोनों पक्षों ने किया समझौता
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पातली बाजार क्षेत्र में वाहन को आगे करने की मामूली बात से खड़ा हुआ विवाद तूल पकड़ गया। स्थानीय व्यापारियों व तीन अन्य लोगों की तीखी बहस हो गई। मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक ने दोनों पक्षों को बामुश्किल शांत कराया। हालात बिगड़ते देख राजस्व पुलिस भी बुलाई ली गई। मध्यरात्रि पटवारी चौकी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
स्टेट हाईवे पर स्थित पातली बाजार क्षेत्र में मध्यरात्रि हुए हंगामे से हड़कंप मचा रहा। स्थानीय व्यापारी बालम सिंह बीती रात स्कूटी से पातली बाजार पहुंचे। अपनी दुकान के आगे कार खड़ी देख बालम ने बसंत नेगी, संजय पंत व राहुल बोरा तीनों निवासी रानीखेत से कार को थोड़ा आगे करने को कहा। इसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया। हंगामा होता देख व्यापारी मोहित व आंनद नेगी भी पहुंच गए। तीनों युवकों को समझाने का काफि प्रयास किया गया पर तीनों ने एक न सुनी। तू-तू मैं-मैं से एकाएक विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। हंगामा बढ़ते देख लोगों ने राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक ने स्थिति बिगड़ती देख अहतियातन अतिरिक्त राजस्व पुलिस भी मौके पर बुलवा ली। आपस में झगड़ रहे लोगों को बामुश्किल शांत करा पटवारी चौकी भुजान ले जाया गया। पटवारी चौकी में प्रशासन के सख्त रुख से हंगामा कर रहे लोगों के सुर बदल गए और आपस में समझौते की बात करने लगे। मध्य रात्रि से शुरु हुए हंगामे का सोमवार सुबह के समय समझौते के साथ पटाक्षेप हो गया। राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल के अनुसार अराजक कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।